आगंतुक गणना

4519599

देखिये पेज आगंतुकों

Farmer day organized jointly by RRS and KVK of ICAR-CISH on 23.12.2018

कें.उ.बा.सं. के क्षे.अनु.कें.और कृ.वि.कें. द्वारा दिनांक 23.12.2018 को किसान दिवस का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र में हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन को मनाने और कृषक समुदाय के लिए उनके योगदान को याद करने के लिए दिनांक 23.12.2018 को मालदा जिले के हबीबपुर ब्लॉक के पिचलापारा गांव में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे 110 संथाल आदिवासी किसानों ने बड़े उत्साह और रुचि के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा स्वच्छ भारत पर जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकियों पर व्याख्यान, समूह चर्चा, किसानों की रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नई तकनीकों को अपनाने में सक्रिय भागीदारी के लिए पांच प्रगतिशील आदिवासी महिलाओं को सम्मानित किया गया।